logo

महाविद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय,सिंगोली,जिला नीमच,मध्यप्रदेश में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगाँठ मनायी गई।प्राचार्य सोनिया गोसर ने ध्वजारोहण किया।इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्य भी करवाया गया।उक्त कार्यक्रम,प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक परमलाल अहिरवार,दिनेशचंद्र सालवी,जावेद हुसैन कुरैशी,डॉ. जयसिंह यादव,शैलेष पहाड़े,ग्रंथपाल रामबाबू शर्मा,कार्यालय स्टाफ श्रीकृष्णमुरारी सोनी,विजय टॉक, गुणबाला एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन डॉ.हरिप्रकाश मिश्र, क्रीड़ाधिकारी (अतिथि विद्वान) द्वारा किया गया।

Top