सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा) ने मंडी प्रांगण में सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण किया जबकि कस्बा स्थित विभिन्न शासकीय, अशासकीय,अर्द्ध शासकीय और सामाजिक संस्थाओं तथा राजनैतिक कार्यालयों पर संबंधित प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया।मिली जानकारी के अनुसार मुख्य झंडा वंदन से पूर्व कस्बे में अलग अलग दो भागों से स्कूली बच्चों की रैलियां निकली जो मुख्य मार्गो से होती हुई सुबह 9 बजे तिलस्वां रोड स्थित मंडी प्रांगण पहुंची जहाँ पुलिस द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया।इस मौके पर नगर परिषद ने उपस्थित अतिथियों के हाथों शिक्षा के क्षैत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं और विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा किया गया वहीं आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन ने की जबकि उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, तहसीलदार बीएस ठाकुर,थाना प्रभारी शंभूसिंह चुंडावत,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,भाजपा जिला मंत्री सुनीता राजकुमार मेहता, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पिंकी सुनील सोनी,सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी और मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भंडारी एवं पार्षदगण अतिथि के रूप में मंचासीन थे।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया।