logo

जिला अस्पताल में अब भी चोरि का सिलसिला जारी, अल सुबह हुई 2 मोबाइल चोरी की वारदात, पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत की दर्ज

नीमच। जिला चिकित्सालय में मोबाइल चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें मरीजों के परिजनों के मोबाइल चोरी हुए हैं और पीड़ितों द्वरा इस बात की शिकायत भी संबंधित थाने पर की गई है परंतु अब तक जिला अस्पताल में मोबाइल चोर पुलिस की पकड़ से दूर है वही गुरुवार अल सुबह 4:00 से 5:00 के बीच भी जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड से दो मोबाइल चोरी की वारदात की घटना सामने आई है जिसमें पीड़ितों ने मोबाइल चोरी की शिकायत संबंधित थाने पर की है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी सूरजमल सेन पिता श्रवण लाल सेन ने बताया कि उसके ससुर का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है और वह जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती है जिन से मिलने वह बीती रात आया था जहा रात्रि वह जिला अस्पताल में ही रुका था इस दौरान सुबह 4:00 से 5:00 के बीच चार्जिंग पर लगा मोबाइल गायब हो गया।इसी प्रकार दूसरे मामले में नीमच बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धनेरिया रोड निवासी नरेंद्र कुमार पिता तटी राम ने बताया कि उसके पिता का उपचार नीमच जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में चल रहा है जिन से मिलने वह यहां आया था और रात्रि वह नीमच जिला अस्पताल में सोया था इस दौरान अल सुबह चार्जर पर लगा उसका मोबाइल भी चोरी हो गया है।उपरोक्त दोनों मामलों में पीड़ितों ने अपनी ओर से शिकायत ही आवेदन कैंट थाने पर दिया है।

Top