logo

महाविद्यालय में ली सद्भावना की शपथ

सिंगोली(निखिल रजनाती)।18 अगस्त 2023 शुक्रवार को श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत सद्भावना दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण परिसर स्वच्छता का कार्यक्रम प्रोफेसर सोनिया गोसर प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी प्रोफेसर हरिप्रकाश मिश्रा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई।इस अवसर पर विभिन्न सक्रिय स्वयंसेवकों  हंसराज,रमन सोनी,विट्ठल गंगवाल,कुशाल,शुभम दमानी, उषा,मुस्तफा आदि ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया।इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने व्यक्त किया।

Top