सिंगोली(निखिल रजनाती)।भोले की भक्ति के पवित्र सावन मास में भोले के भक्तों ने स्थानीय देवतलाई पर हर हर महादेव लिखवाया।उल्लेखनीय है कि 07 अगस्त सोमवार को तिलस्वां महादेव से भुतेश्वर महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली गई थी जिसमें कावड़ यात्रा से शेष बची राशि से श्री शिव देवतलाई पर हर हर महादेव बनवाया गया है।कावड़ यात्रा समिति के सदस्य कैलाश धाकड़,शिवा खटीक,आशिष खटीक,दीपक खटीक,गोविंद धाकड़,सोमिल धाकड़,रोहित धाकड़,कमल खटीक,नितेश खटीक,विकास खटीक,दीपक विश्नोई सहित अन्य सदस्यों के अनुसार शेष बची हुई राशि का सदुपयोग करते हुए हर हर महादेव लिखवाया।