नीमच। श्रवण और अधिक मास के अवसर पर क्षेत्र में अच्छी बारिश खुशहाली सुख समृद्धि और भाईचारे की कामना को लेकर शहर के उपनगर बघाना स्थित यादेश्वर महादेव मंदिर से राधे राधे महिला मंडल के तत्वाधान में पहली कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस कावड़ यात्रा में छोटे बच्चे शिव पार्वती का स्वांग धरे शामिल रहे जो आकर्षण का केंद्र थे। कावड़ यात्री जीतू अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण और अधिक मास के अवसर पर क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि और अच्छी वर्षा की कामना को लेकर धनेरिया रोड स्थित यादेश्वर महादेव मंदिर से राधे-राधे महिला मंडल ग्रुप के तत्वाधान में पहली कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है यह कावड़ यात्रा यादेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर उप नगर बघाना के मुख्य मार्गो से होती हुई गोपाल गौशाला स्थित बाबा भोलेनाथ मंदिर पहुंची जहां भोलेनाथ का अभिषेक कर यहां से पुनः जल भरकर यह कावड़ यात्रा यादेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां यादेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया तत्पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।