logo

सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ माँ-बेटी संवाद कार्यक्रम

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 20 अगस्त रविवार को वनगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में मां बेटी संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर परम् पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी की परम शिष्या  परम पूज्या साध्वी सत्य सिद्धा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की पूजन एवं वंदना से हुआ।विद्यालय के प्राचार्य धरमचंद  गहलोत ने अतिथि परिचय कराया।कार्यक्रम में समाजसेवी प्रहलाद गर्ग(नीमच),केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,राधेश्याम तिवारी,निशांत जोशी,प्रकाशचंद्र शर्मा,पवनकुमार पालीवाल,श्रीमती प्रभा सुराणा उपस्थित थे।माँ- बेटी संवाद कार्यक्रम में परम पूज्य साध्वी सत्य सिद्धा जी ने कार्यक्रम में आई माताओं से चर्चा की।उन्होंने कहा की एक माँ अपनी बेटी को जैसे संस्कार देगी उससे उसके जीवन का निर्माण होगा।बहिनों को उन्होंने अपने लक्ष्य,अपनी रुचि के बारे में पूछा।उन्होंने बहिनों को नित्य मंदिर जाने,माता पिता की सेवा करने,अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा करने की बात कही।कार्यक्रम का आभार केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन वैशाली शर्मा ने किया।

Top