logo

रचना फाउंडेशन का बालक छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रचना फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय नीमच सिटी स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में बच्चों के साथ सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया lइस अवसर पर छात्रों और रचना फाउंडेशन की सदस्याओं ने बढ़चढ़ कर देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्य  की प्रस्तुतियां देकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया l छात्रावास के बच्चों ने "हम पंछी उन्मुक्त गगन के "और "फूलों से नित हँसना सीखो "आदि प्रेरणादायक कविताओं और देश भक्ति गीतों व देशभक्ति नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतिया दी l नीमच के प्रसिद्ध गायक कलाकार आलोक श्रीवास्तव ने "संदेशे आते है "गीत अपनी सुरमयी आवाज में पेश किया,साथ ही रचना परिवार से कीर्ति श्रीवास्तव ने "ऐ मेरे वतन के लोगों "मर्मस्पर्शी गीत, ज्योति जौहरी ने "हर करम अपना करेंगे "देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए साथ ही अलका चौपड़ा ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की।ज्ञात हो की इस छात्रावास में गरीब वर्ग के बच्चे निवासरत है l रचना परिवार अकसर इन बच्चों की आवश्यकताओं और छोटी छोटी इच्छाओ की पूर्ति के नन्हें नन्हें प्रयास करता रहता है lरक्षाबंधन त्योहार आने ही वाला है और हमारा राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस अभी निकला ही है इन दोनों त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को उपहार दिए गए। कुछ समयपूर्व ही सभी बच्चों ने इच्छा जताई थी कि उन्हें हाथ घड़ी चाहिए इसलिए उनकी इच्छानुसार उन्हें डिजिटल घड़ीया भी उपहार स्वरूप संस्था द्वारा भेट की गईं।इस अवसर पर रचना फाउंडेशन की अध्यक्ष संध्या नायर,कोषाध्यक्ष सुनीताश्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अलका चौपड़ा,कीर्तिश्रीवास्तव, तरण वीरवाल, सुनीता कणिक, हेमलता कंणिक, क्षमा मित्तल, सुंगधा शक्तावत,शालिनी शर्मा, ज्योति जौहरी,नीलू शर्मा सहित अन्य सदस्याऐ उपस्थित थीं l कार्यक्रम पश्चात बच्चों क़ो उनकी पसंद का अल्पाहार भी कराया गया l

Top