नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्वाल टोली निवासी 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार दोपहर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जसके बाद वह बेसुध हो गया जिसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहा प्राथिमक उपचार के बाद परिजन युवक को नीमच के निजी अस्पताल ले गए यहां मंगल वार सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई,जिसके बाद म्रतक के शव को जिला आस्पताल लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव पृजनो को सोपा गया है।जिला अस्पताल में म्रतक के परिजन राजेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुवे बताया की म्रतक पवन पिता प्रेमचन्द प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वाल टोली का इट भट्टा जीरन में है कल सोमवार को घर पर काम होने की वजह से वह नीमच आया था और वापस जाने लगा तो परिवार वालो ने कहा कि आज रुक जाओ कल चले जाना।जिसके बाद वह वापस जीरन चला गया जहाँ उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसकी जानकारी हमे लगी तो हम लोग उसे लेकर अस्पताल पहुचे थे जहां आज मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पवन ने आत्महत्या क्यो की उसकी जनकारी नही गए।फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारम्भ की है।