नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम चंगेरा निवासी 10 वर्षीय बालिका की साँप के काटने से मोत हो गई।जिसे परिजनों द्वारा बेसुध अवस्था मे जिला जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पूजा पिता स्वर्गीय नंद लाल भील उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम चंगेरा बीती रात अपने घर में सो रही थी तभी रात 3 बजे के लगभग बालिका को सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह लगी जिसके बाद वे बालिका को सुबह 8:00 बजे बेहोशी की अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि की है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा है।