नीमच। नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया की 22 अगस्त 2023 को शालेय संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया गया था जिसमे नीमच जिले के सभी खिलाडियों ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 6 गोल्ड मैडल जीते जनरल मैनेजर श्री मती रेखा कुमावतएवं दीपक कुमावत के मार्गदर्शन मे गोल्ड मैडल जीतकर नीमच जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में हर्षित सिंह कक्षा 9वी अंडर 14 ईयर 32से 35 वेट केटेगरी अल्फा इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल , चिराग वाकोड़े कक्षा 12 वी अंडर 19 ईयर 48 से 51 वेट केटेगरी,अल्फा इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल, आयुष चौधरी कक्षा 11वी अंडर 17 ईयर 55 से 59 वेट कैटेगरी ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल कनावटी , लक्ष्मी बाथम कक्षा 6टी अंडर 14 ईयर 35 से 38 वेट कैटेगरी, अब्युदय हायर सेकंडरी स्कूल, मोहिनी रटोला कक्षा 10वी अंडर 17 ईयर 42 से 44 वेट कैटेगरी,सेठ गिरधारीलाल गर्ग अग्रसेन स्कूल बघाना , भूमिका गोयल कक्षा 11वी अंडर 17ईयर 38 से 42 वेट कैटेगरी आराधना स्कूल थे सभी खिलाडियों का चयन शालेय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता एक से पांच सितंबर बैतूल हेतु हुआ हे ।खिलाडियों के जितने पर सी के शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी नीमच , रतन लाल निर्वाण जिला अध्यक्ष ताइक्वांडो संघ नीमच, सावित्रीय मालवीय जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग नीमच, विजेंद्र देवड़ा जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नीमच भरत कुमावत जिला सह संयोजक नीमच ने सभी खिलाडियों को बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की।