सिंगोली(निखिल रजनाती)।स्थानीय सीएम राइज स्कूल सिंगोली से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में कला संकाय में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर रहे छात्र केशव सोनी पिता इंद्रेश सोनी को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 23 अगस्त बुधवार को निःशुल्क ई स्कूटी वितरण कार्यक्रम स्थल शा बालक उ मा वि क्रमांक 2 नीमच से केबिनेट मंत्री महोदय ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जिलाधीश, सीईओ जिला पंचायत एवम् जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क ई स्कूटी प्राप्त हुई।उक्त जानकारी देते हुए सीएम राइज सिंगोली की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती किरण जैन एवम् विद्यालय परिवार ने छात्र केशव सोनी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।