logo

केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत भैंसरोड़गढ़ मंडल में सम्पन्न हुई बैठक 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।केंद्रीय संगठन द्वारा भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए केंद्रीय प्रवास योजना के तहत बेगूँ विधानसभा के भैंसरोड़गढ़ मंडल में बोराव हनुमान मंदिर पर बैठक रखी गई।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने की व मुख्य अतिथि पालीताना विधायक भीका भाई भार्या रहे।बैठक में प्रवास के सहसंयोजक रामजी भाई,विधानसभा संयोजक देवीसिंह राणावत,जिला मंत्री शिवलाल धाकड़,विधानसभा विस्तारक मदन गुर्जर,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वीणा दसोरा,पारस जैन,गोपाल सोनी,तारादेवी धाकड़,बंटी मेवाड़ा,लाभचंद राठौर,जगदीशपूरी,सुरेश लबाना,मनीष गांधी,कुशाल बारेशा,कैलाश धाकड़,रामलाल भील,भागीरथ वैष्णव,मनोज मेवाड़ा,राज योगी,चंदू टेलर,प्रकाश मेवाड़ा,भीमराज धाकड़,मनीराम धाकड़,बाबूलाल धाकड़,विमल धाकड़,फोरुलाल राठौर,पिरु धाकड़,ओम सेन,कैलाशपूरी,प्रवीण,दिलीप सिंह,सत्यनारायण धाकड़,सत्तू राठौर,छीतर धाकड़,कमलेश धाकड़,पिंटू राठौर व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मंच संचालन ओम राठौर ने किया।बैठक की शुरुआत करते हुए मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने अतिथियो का माला पहनाकर  स्वागत किया।मंडल अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता को कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का निवेदन किया।कार्यकर्ता पार्टी का मजबूत स्तंभ होता है इसलिए हर कार्यकर्ता को आपसी मतभेद भुला कर मोदी सरकार के हाथ मजबूत करने का निवेदन किया।विधानसभा विस्तारक देवीसिंह राणावत ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए अभी हाल ही में चंद्रयान 3 की सफलता पर सभी को बधाई दी।केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत पधारे पालीताना विधायक श्री भीका भाई भार्या ने बैठक में आए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद अर्पित किया और गुजरात में मोदी सरकार किस तरह से विकास कार्य कर रही है इसकी जानकारी दी।प्रवासी विधायक ने कहा कि मैं टिकिट बाटने नहीं आया हूँ।मै संगठन को मजबूत करने और नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचने व बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने और क्षेत्र में पार्टी की क्या स्थिति है इन सबकी जानकारी के लिए पार्टी ने प्रवास योजना के तहत भेजा है।प्रवासी विधायक ने कहा की टिकिट देना पार्टी संगठन का काम है और जिसको भी पार्टी कमल के फूल का चिन्ह देकर बेगूँ विधानसभा में भेजे उसको सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले चुनाव में विजय दिलवाने का निवेदन किया।बैठक के समापन के बाद हनुमान मंदिर बोराव में मुख्य अतिथि विधायक भिका भाई भार्या द्वारा सभी कार्यकर्ताओ के साथ पोधा रोपण किया।मंडल उपाध्यक्ष मनोज मेवाड़ा ने बैठक में पधारे अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Top