logo

नीमच नपा कार्यालय में हुआ निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 150 से अधिक ने कराया उपचार

नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच एवं वीश्नोई डेंटल केयर निंबाहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुवार को नीमच नगर पालिका कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर आर आर वीश्नोई व डॉक्टर शारदा विश्नोई द्वारा दांत संबंधी बीमारियों का निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया जाकर निशुल्क दवा वितरण की गई।नपा अधिकारी श्याम टाक़वाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक लाने के उद्देश्य से नीमच नगर पालिका और वीश्नोई डेंटल हॉस्पिटल निंबाहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नीमच नगर पालिका कार्यालय में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 150 से 200 पंजीयन हुए हैं डॉ वीश्नोई व उनकी टीम द्वारा शिविर में आए मरीजों का उपचार परामर्श व दवाइयां का वितरण किया गया है इस चिकित्सा शिविर में वीश्नोई दंत चिकित्सा की 10 सदस्य टीम नीमच पहुंची है। जिसमें प्रॉपर मशीन  और उपकरण भी उनके साथ यहां लाए हैं जिनके माध्यम से दातों में होने वाली बीमारी दातों की सफाई उपचार आदि यहां किया गया है और जो मरीज यहां शिविर में आए हैं उन मरीजों को यदि पुनः कोई समस्या होती है तो वह निंबाहेड़ा स्थित वीश्नोई डेंट केयर पर अपना उपचार करा सकते हैं जो पूर्णतया निशुल्क रहेगा।

Top