सिंगोली(निखिल रजनाती)।25 अगस्त 2023 सिंगोली श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी गौरव इतिहास संस्कृति उपलब्धियां को लेकर मेरा देश मेरी माटी अभियान के अंतर्गत वीरों का वंदन उनके सर्वोत्तम कार्य को सम्मान देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में रतनगढ़ से सेवानिवृत्ति आर्मी अधिकारी श्री रामचंद्र सैनी का मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुआ।श्री सैनी ने अपने सैनिक जीवन के अनुभवों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया तथा छात्र-छात्राओं को बहुत ही ऊर्जावान संदेश दिया इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बहुत ही धैर्य और गंभीरता पूर्वकसमस्त बिंदुओं को आत्मसात किया।इस अवसर पर श्री सैनी ने छात्र-छात्राओं को आर्मी में भर्ती होने के कुछ टिप्स भी दिए तथा भविष्य में आर्मी भर्ती में सहयोग के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।सम्मानित मंच मुख्य अतिथि और छात्र-छात्राओं का आभार डॉक्टर जयसिंह यादव ने व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने किया।