logo

खण्डेलवाल महिला संगठन ने मनाया हरियाली तीज  लहरिया उत्सव,

नीमच। खंडेलवाल महिला संगठन नीमच के तत्वाधान में हरियाली तीज के पावन पर्व के उपलक्ष्य में किलेश्वर मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने शनिवार दोपहर को विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर तीज उत्सव पर्व विभिन्न भजन कीर्तन प्रतिस्पर्धा  के साथबिना किसी डिस्पोजल का उपयोग किए इको फ्रेंडली के रूप से मनाया ओर समाज को एक पर्यावरण संरक्षण का आदर्श संदेश दिया गया। महिलाओं ने प्लास्टिक को छोड़कर कपड़े के उपयोग करने का संकल्प भी लिया।इस दौरान खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती बीना खंडेलवाल ,सचिव सरला कुलवाल, और कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा लाभी, अनिता खंडेलवाल, अनिता दुसाद ,रंजना खंडेलवाल, पुष्पा लाभी, पूजा खंडेलवाल ,मधु कुलवाल, लक्ष्मी कुलवाल ,मंजू पाटोदिया, किरण माचीवाल ,ज्योति खंडेलवाल ,मंजु कुलवालआदि महिलाए उपस्थित थी ।कार्यक्रम का संचालन बीना खंडेलवाल ने किया तथा आभार सचिव श्रीमती सरला कुलवाल ने व्यक्त किया।

Top