logo

महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय वेबीनार

सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में आज दिनांक 26 अगस्त 2023 को अपराह्न 12:30 पर प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर की अध्यक्षता में व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयाम विषय पर राष्ट्रीय वेवीनार का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय वेबीनार के संयोजक श्री शैलेष पहाड़े थे।राष्ट्रीय वेबीनार में मुख्य अतिथि डॉ. के.एल.जाट,प्राचार्य स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय नीमच,प्रथम विषय विशेषज्ञ श्री पंकज रामेंदु,स्वतंत्र पत्रकार नई दिल्ली,द्वितीय विषय विशेषज्ञ डॉ. ब्रह्मदीप अलुने पूर्व राज्य समन्वयक व्यक्तित्व विकास उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश एवं विषय विशेषज्ञ डॉ.एन.के.  डबकरा प्राचार्य श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच रहे।श्री पंकज रामेंदु ने हमारे व्यक्तित्व के विकास में पर्यावरण की भूमिका पर अपना उद्बोधन दिया तथा डॉ. ब्रह्मदीप अलूने ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता में निहित व्यक्तित्व विकास विषय पर अपना उद्भोधन दिया एवं अंत में विषय विशेषज्ञ डॉ. एन.के. डबकरा ने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयाम विषय पर अपना उद्भोधन दिया।कार्यक्रम का संचालन सह–संयोजक एवं आईक्यूएसी प्रभारी श्री जावेद हुसैन कुरैशी एवं आभार श्री शैलेश पहाड़े जी ने व्यक्त किया।

Top