logo

अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष का 4 सितंबर को होगा वितरण, मंदिर समिति व विद्वान पंडितो ने मीडिया से की वार्ता, दी जानकारी

नीमच। श्रवण व अधिक मास के विशेष सहयोग के अवसर पर भोलेश्वर महादेव मंदिर समिति नीमच के तत्वाधान में नेपाल से मंगवाए 21 हजार 108 पंचमुखी रुद्राक्ष का नीमच के विद्वान 21 पंडितों द्वारा श्रवण के दो महीने तक सिद्ध रूद्राक्ष का वितरण विभिन्न आयोजनों के साथ आगामी 4 सितंबर को किया जाएगा। जिसको लेकर रविवार को शहर के उदय विहार कॉलोनी परिसर स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर पर मंदिर समिति एवं विद्वान पंडितो द्वारा मीडिया से वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर समिति व विद्वान पंडितो पंडित ज्योतिषाचार्य लक्ष्मण शास्त्री एवं पंडित ज्योतिशाचार्य प्रेम प्रकाश गोड़ द्वारा अहम जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रवण व अधिक मास के विशेष सहयोग के अवसर पर भोलेश्वर महादेव मंदिर समिति उदय विहार द्वारा नेपाल से मंगवाए गए 21 हजार 108 पंचमुखी रुद्राक्ष का नीमच के 21 विद्वान पंडितो द्वारा श्रावण मास के 2 महीने 4 जुलाई से 31 अगस्त तक सिद्ध रूद्राक्ष का अभिषेक सरसों के तेल से किया गया है और आज रविवार को समिति द्वारा सहस्त्र धारा अभिषेक यहां किया गया है इसी तरह आगामी 2 सितंबर को मंदिर परिसर में ही शिव भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा 3 सितंबर को रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन तथा 4 सितंबर को शाम 4:00 बजे से रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे। समिति द्वारा रुद्राक्ष प्राप्त करने हेतु नॉमिनल चार्ज 10 प्रति रुद्राक्ष रखा गया है अब तक 15 हजार रुद्राक्ष हेतु भक्तों ने अपना पंजीयन करवाया है।

Top