नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले ग्राम झांझरवाड़ा में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या करली।जब युवक फंदे पर लटका तो उसके तड़पने की आवाज पड़ोसियों को सुनाई दी।इस पर लोगों ने तुरंत दौड़ लगाई,और दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।घटना के बाद रहवासियों ने घटनाक्रम की जानकारी 100 डायल ओर पुलिस को दी सूचना पर केंट की डायल हंड्रैड मौके पर पहुंची। जहां शव का पंचनामा बनाकर शव को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। म्रतक युवक का नाम कैलाश पिता भेरूलाल भील उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम झांझरवाड़ा है फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, हालांकि उक्त मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।