नीमच। श्री सीताराम जाजु कन्या महाविद्यालय में सोमवार को होमगार्ड विभाग द्वारा एकदिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें होमगार्ड सैनिकों द्वारा महाविद्यालय की छत्राओं को छोटी मोटी आपदाओं से निपटने प्रशिक्षण दिया गया। श्री सीताराम जाजु कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन के दबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटी मोटी आपदाओं से निपटने के उद्देश्य से आज होमगार्ड विभाग द्वारा महाविद्यालय परिसर में छात्राओ के लिए एकदिवसीय आपदा प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें होमगार्ड सैनिकों द्वारा बाढ़ आपदा में घरेलू उपकरणों से बचाव घरेलू गैस सिलेंडर में लगने वाली आग से बचाव बरसात के दौरान जहरीले जानवरों के निकलने से बचाव घर में फैलने वाले करंट से बचाव सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण और सुरक्षा के संदर्भ में यहां जानकारियां प्रदान की गई है।