नीमच। चीता प्रोजेक्ट में गलत तरीके से की जा रही तार फेंसिंग को रोकने, पेयजल सिंचाई व्यवस्था करने व भू अधिकार पट्टा प्रदान करने की मांग को लेकर सोमवार को मानस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चेनपुरिया के ग्रामीण कांग्रेस नेता सम्राट दीक्षित के साथ नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौप है जिसमें उन्होंने बताया कि अभ्यारण गाँधीसागर एवं वन विभाग रामपुरा द्वारा संयुक्त रूप से मिली भगत कर ग्राम चेनपुरिया ब्लाक तहसील रामपुरा के क्षेत्र में अभ्यारण भूमि से अधिक भूमि पर चीता प्रोजेक्ट के नाम पर गलत तरीके से तारफेन्सिंग(जाली) कि जा रही है उक्त तारफेन्सिंग (जाली) में वन विभाग द्वारा आरक्षित कंपाउंड क्रमांक35,36,40,41,42,43 चरनोई हेतु वनविभाग रामपुरा द्वारा आरक्षित है |उक्त कंपाउंडो को भी नियम विरुद चीता प्रोजेक्ट में शामिल कर गलत तरीके से तारफेन्सिंग(जाली) की जा रही है जिससे लगभग 22,000(बाईस हजार) से भी अधिक गो माता के भुखे मरने की नौबत आ जावेगी तथा गो हत्या हो जाने का पूर्ण अंदेशा है।ग्राम चेनपुरिया ब्लाक में पेयजल एवं कृषि भूमि की सिंचाई की अत्यधिक समस्या होने के कारण गाँधीसागर बांध से पानी नहर अथवा पाईप लाईन से उपलब्ध कराया जाना जनहित में अतिआश्यक है।ग्राम चेनपुरिया ब्लाक में 452 परिवार है तथा जनसँख्या 2078 है जो वर्ष 1961-62 से अपनी कृषि भूमियों पर कृषि कार्य करते चले आ रहे है ज्ञात हो की शासन ने गाँधीसागर डूब विस्थापितों को ब्लाक बना कर स्थापित किया था तभी से लगभग सभी परिवार कृषि भूमियो पर काबिज हो कर शान्तिपूर्ण तरीके से अपना कृषि कार्य कर व दुग्ध व्यसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे है उक्त भूमियों का भू-अधिकार पट्टा प्रदान किया जाना भी अति आवश्यक है जिससे किसानो को शासन की महती योजनाओं का लाभ मिल सके।