नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नाका नंबर चार में बीती देर श्याम 25 वर्षीय युवक को चाकू लगने के कारण परिजन गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके शव का परीक्षण सोमवार सुबह चिकित्सकों की पैनल में किया गया।तत्पश्चात शव परिजनों को सोपा गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है बघाना थाने से मिली जानकारी के अनुसार वसीम पिता सलीम पठान उम्र 25 वर्ष निवासी बगाना नाका नंबर 4 जोकि नशे का आदी था को चाकू से गंभीर घायल होने पर उसके परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है पुलिस ने बताया कि फिलहाल उक्त घटनाक्रम में परिजनों ने किसी भी प्रकार की शिकायत थाने पर दर्ज नहीं कराई है मामले में परिजनों से पूछताछ चल रही है पुलिस द्वारा उक्त घटना क्रम में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है फिलहाल इस बात का खुलासा नही हुवा है।