logo

बंगाली महिला मंडल द्वारा सावन सोमवार के अवसर पर निकाली गई पहली कावड़ यात्रा, 50 से अधिक यात्री हुवे शामिल

नीमच। श्रवण व अधिक मास के अवसर पर अंतिम सावन सोमवार को बंगाली महिला मंडल के तत्वाधान में बंगाली कॉलोनी से पहले कावड़ यात्रा निकाली गई। यह कावड़ यात्रा बंगाली कॉलोनी ग्वालटोली क्षेत्र स्थित दुर्गा माता मंदिर से प्रारंभ हुई जो पाटीदार छात्रावास टीवीएस शोरुम चौराहा गायत्री मंदिर रोड हेमू कॉलोनी चौराहा कमल चौक विजय टॉकीज चोहरा सीआरपी चौराहा होते हुए किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक वह पूजा अर्चना की गई। बंगाली महिला मंडल की अध्यक्ष झुनू देवनाथ ने बताया कि श्रवण व अधिक मास के अवसर पर सावन के अंतिम सोमवार के दिन बंगाली महिला मंडल द्वारा पहले कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 50 से अधिक कावड़िये शामिल है यह कावड़ यात्रा ग्वालटोली बंगाली कॉलोनी स्थित दुर्गा माता मंदिर से प्रारंभ हुई है जो ढोल और डीजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक किया गया है बंगाली महिला मंडल द्वारा यह पहली कावड़ यात्रा है और आगामी वर्ष में यह कावड़ यात्रा निरंतर निकाली जाएगी।

Top