logo

जाजू कन्या महाविद्यालय में जी 20 युवा मंथन मॉडल का आगाज जलवायु परिवर्तन पर हुई चर्चा, सदस्य देशों के प्रतिनिधि बनी छात्राएं, रखें अपने अपने सुझाव

नीमच। पर्यावरण, वन,  जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच के इको क्लब द्वारा G20 युवा मंथन मॉडल कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कोऑर्डिनेटर डॉ साधना सेवक ने G20 युवा मंथन मॉडल के बारे में जानकारी दी। इसके जरिए युवाओं को वैश्विक मुद्दों को लेकर अपने व्यक्तित्व व अभिव्यक्ति कौशल को बेहतर बनाने का मौका मिला है। दुनिया की सामाजिक राजनीतिक समस्याओं पर युवा मंथन मॉडल जी-20 एक वैश्विक मंच उपलब्ध कराता है। प्राचार्य डॉक्टर एन के डबकरा के मार्गदर्शन देते हुए  छात्राओ को जी20 मॉडल के माध्यम से सभी देशों की संस्कृति विचार को जानने और समस्याओं को समझ कर निदान बताने के प्रयास करने को कहा। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 35 छात्राओ ने  सहभागिता की।  जिन्होंने जी 20 के देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी स्थिरता को जीवन शैली बनाना। विषय पर सामूहिक चर्चा की।अध्यक्ष देश भारत का प्रतिनिधित्व क्षिति पटेल व निशा अग्रवाल ने किया।सर्वप्रथम सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने इंडोनेशिया और ब्राजील से उनके विचारों को प्रारंभ करवाया। जापान का प्रतिनिधित्व मानसी और लक्षिता शक्तावत ने प्रेजेंटेशन से जापान की समस्या को  ग्रीन जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम व स्पिरिचुअल अवकेनिंग की बात रखी। चीन की प्रतिनिधि खुशी राठौर ने कार्बन न्यूट्रॅलिटी हेतु कार्य करने और नदियों के प्रदूषण को कम करने की बात कही। सऊदी अरब प्रतिनिधि खुशी  ने सौर , पवन ऊर्जा का अधिक उपयोग कर स्थिरता वाले विकास शहर के निर्माण पर बल दिया ।पेट्रोल से अर्जित धन का सामाजिक पर्यावरण सुधार में उपयोग करने को कहा। मेक्सिको प्रतिनिधि हेमलता बनोधा , फ्रांस की शेफाली कोमल , चेतना, आस्था , अमृता ऑस्ट्रेलिया की जया राणावत सहित सभी देशों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कार्बन न्यूट्रॅलिटी कम करने रिन्यूएबल ग्रीन एनर्जी की टेक्नोलॉजी को साझा करने एवं जोखिम प्रबंधन प्रणाली को विकसित देशों से साझा करने पर बोल दिया। अध्यक्ष भारत के प्रतिनिधि  ने  वसुधैव कुटुंबकम् भावना से सभी देशों के सुझावों को डिक्लेरेशन ड्राफ्ट के रूप में तैयार किया । निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर डॉ अल्केश जायसवाल ,  डॉ. बीना  चौधरी,  डॉ प्रियंका डलवानी ने निभाई। सहभागिता प्रमाण पत्र सभी को एवं सर्वश्रेष्ठ पांच   सहभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।  कार्यक्रम का समन्वयन डॉ रश्मि वर्मा व आभार प्रदर्शन प्रोफेसर हीर सिंह राजपूत ने किया।

Top