logo

ओमप्रकाश क्षत्रिय को अंतरराष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता में मिला स्थान 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। रतनगढ़ के रहने वाले ओमप्रकाश क्षत्रिय को अंतरराष्ट्रीय लघुकथा प्रतियोगिता सीजन 2 में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।यह प्रतियोगिता स्टोरी मिरर द्वारा आयोजित की गई थी।क्षत्रिय ने अपनी लघुकथा भिखारी कहीं का के लिए यह सम्मान प्राप्त किया है।क्षत्रिय ने बताया कि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी लघुकथा पोस्ट की थी लेकिन उसे प्रसारित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनकी लघुकथा का चयन होगा।हालांकि,पाठकों की पसंद के आधार पर क्षत्रिय की लघुकथा को 52 सर्वश्रेष्ठ लघुकथाओं में से 11वां स्थान प्राप्त हुआ।इसके लिए उन्हें एक सम्मानित प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।क्षत्रिय ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी लेखन के क्षेत्र में काम करना जारी रखेंगे।क्षत्रिय की लघुकथा भिखारी कहीं का एक विकलांग युवक की कहानी है जो गरीबी और अभाव से जूझ रहा है।लघुकथा में परिवार के संघर्ष और उनके जीवन के संघर्षों को दिखाया गया है।क्षत्रिय ने अपनी लघुकथा को लिखने के लिए विकलांग युवक की कहानियों से प्रेरणा ली है।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी लघुकथा में विकलांग युवक की वास्तविक जिंदगी को दिखाने की कोशिश की है।क्षत्रिय का कहना है कि वह भविष्य में विकलांग युवक की कहानियों पर आधारित लघुकथाएँ लिखना जारी रखेंगे।

Top