सिंगोली(निखिल रजनाती)।राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 21 से 29 अगस्त 2023 के मध्य खेल सप्ताह श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली जिला नीमच (मध्यप्रदेश) में प्रभारी प्राचार्य डॉ. जयसिंह यादव की अध्यक्षता में मनाया गया।इस संबंध में दिनांक 28-8-2023 को आउटडोर ऐक्टिविटी के अंतर्गत महाविद्यालय में वॉक/रेस का आयोजन डॉ. हरिप्रकाश मिश्र,क्रीड़ा अधिकारी (अतिथि विद्वान) द्वारा किया गया।साथ ही दिनांक 28- 8- 2023 को श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत सैड मैप के सहयोग से 30 दिवसीय दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर जिला समन्वयक नीरजसिंह उपस्थित रहे साथ ही साथ प्रशिक्षक अभिषेक सालवी तथा प्रशिक्षिका चंचल धाकड़ भी उपस्थित रही।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जयसिंह यादव भी उपस्थित रहे।श्री नीरज सिंह ने स्वरोजगार के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी।इस शुभारंभ कार्यक्रम में प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरैशी,प्रोफेसर दिनेशचंद्र सालवी,प्रोफेसर परमलाल अहिरवार,प्रोफेसर हरिप्रकाश मिश्रा,ग्रंथपाल रामबाबू शर्मा,कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जयसिंह यादव तथा समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दिनेशचंद्र सालवी ने किया तथा आभार श्री रामबाबू शर्मा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे।यह आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जयसिंह यादव जी के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया।