नीमच। विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में नीमच में भी यह जन आशीर्वाद यात्रा 4 सितंबर को निकाली जाएगी जिसे प्रदेश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे उक्त आयोजन को लेकर नीमच में प्रदेश और केंद्र के बड़े मंत्रियों का नीमच आगमन हो रहा है जिसकी लगभग संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है उक्त आयोजन को लेकर शहर के दशहरा मैदान में सभा स्थल बनाया गया है जहां बीते कल शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से मौका निरीक्षण किया था।वही आज शनिवार को भी सांसद सुधीर गुप्ता नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन व्यापारी संगठन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने तैयारी का जायजा लिया है। उक्त मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितंबर को नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी जिसको केंद्र के मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी आयोजन में प्रदेश के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रहलाद पटेल सज्जन सिंह पुलस्ते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मोहन यादव इंदर सिंह उषा ठाकुर कमल पटेल सहित अन्य नेता 4 तारीख को ही दोपहर 12 से 1 के बीच नीमच हेलीपैड पर पहुंचेंगे जहां से वाहनों का काफिला नीमच बस स्टैंड पहुंचेगा और यहां से सभी प्रदेश के मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के लिए रथ में सवार होंगे यह जन आशीर्वाद यात्रा दोपहर 1:00 बजे बस स्टैंड से प्रारंभ होकर फवारा चौक कमल चौक विजय टाकीज चौराहा होते हुए दशहरा मैदान सभा स्थल पर पहुंचेगी जहां दोपहर 3:00 बजे के लगभग प्रदेश के मंत्री राजनाथ सिंह सीआरपी परिसर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे और यहां से किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा अर्चना कर वह सभा स्थल पहुंचेंगे यहां करीब एक से डेढ़ घंटे की सभा के बाद शाम 5:00 बजे के लगभग राजनाथ सिंह जी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह जन आशीर्वाद यात्रा अन्य मंत्रियों के साथ जावद के लिए रवाना होगी जहां सभा के बाद रात्रि विश्राम कर यात्रा अगले दिन सरवानिया मोरवन लासूर बसेड़ी होते हुए मानस के लिए रवाना होगी और मानसा से रामपुर होते हुए मंदसौर जिले में प्रवेश करेगी।इस आयोजन में लगभग 25 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित होंगे करीब 3 हजार दो पहिया वाहन और 150 बसें भी इसमें सम्मिलित होगी,इस आयोजन को लेकर आज यहां तैयारी का जायजा लिया गया है।