logo

भैंस चराने की बात को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों में विवाद ओर मारपीट, विवाद में एक युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी

नीमच।जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चलदु में भैंस चराने की बात को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई इस मारपीट में एक पक्ष के सदस्यों ने धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के सदस्यों पर हमला बोल दिया। घटना में जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं एक महिला भी चोटिल हुई है जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार कमल सिंह पिता मनोहर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चलदु आज सुबह अपने खेत पर घास काट रहे थे तभी दूसरे पक्ष के रघुनाथ सिंह राजपूत मोहन सिंह राजपूत रणजीत सिंह राजपूत संजू कुँवर सहित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और कमल सिंह व उनके परिवार वालों को गाली-गलौज देते हुए मारपीट शुरू कर दी साथी धारदार हथियार से कमल के सिर पर वार किया जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है वही परिवार की एक सदस्य माया कुमार के हाथ में भी गंभीर चोटे आई है। उक्त मामले में जीरन थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष घायल कमल की पत्नी हेमा कुमार की शिकायत पर पुलिस ने रघुनाथ सिंह राजपूत, मोहन सिंह राजपूत, रणजीत सिंह राजपूत, संजू कुवर राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 294,323,506,34 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।

Top