logo

जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन ओर जेएसजी ग्रेटर द्वारा धर्म सभा का हुआ आयोजन

नीमच। जेएसजी ग्रेटर नीमच एवं जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शहर के टाउन हॉल में धर्म सभा का आयोजन किया गया। जेएसजी ग्रेटर नीमच के अध्यक्ष पारस जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज टाउन हॉल नीमच में जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्य प्रदेश रीजन जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर नीमच के संयुक्त तत्वाधान में वर्तमान बेसिक परिदृश्य में जैन समाज के व्यापार परिवार व राजनीतिक आधार को प्रभावित करने वाले कारण एवं उनके समाधान पर समाज के प्रसिद्ध चिंतक एवं वक्ता हुकुमचंद सावला इंदौर श्रवण दुग्गड़ जोधपुर आकाश सेठिया इंदौर द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया है। इस धर्म सभा का उद्देश्य यह है कि बदलते परिवेश में जैन समाज कहां है इसका भूतकाल क्या था वर्तमान काल क्या है समाज में परिवार के प्रति हमारे क्या दायित्व हैं वर्तमान समय में युवा पीढ़ी धर्म से दूर जा रही है जिसको लेकर यह धर्म सभा का आयोजन यहां किया गया है जिसमें मुख्य वक्ताओं का हमें मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके बाद मंगल चरण और मंगलाचरण नृत्य बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में सूत्र का वचन कल्पना मोगरा द्वारा किया गया, स्वागत भाषण अध्यक्ष पारस जैन व रिजिनल अध्यक्ष प्रीतेश गादीया  ने दिया,जैन सभा के बारे में संक्षिप्त जानकारी रानी राणा द्वारा प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम के दौरान जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर एवं संगिनी ग्रेटर द्वारा नृत्य नाटिका कल आज और कल विषय पर प्रस्तुत की गई,कार्यक्रम के दौरान ही जैन दर्शन पर आधारित भजन की प्रस्तुतियां हुई कार्यक्रम के अंत में प्रमुख जैन तीर्थ के ट्रस्टों का बहुमन किया गया।

Top