logo

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 05 सितम्बर मंगलवार को स्थानीय शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर अहिंसा पथ में भारतीय संस्कृति के संवाहक,प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।उक्त अवसर पर निशांत जोशी सांसद प्रतिनिधि एवम् सदस्य केशव शिक्षण समिति का आतिथ्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा प्रणवाक्षर ओम,भारत माता  के पूजन अर्चन से हुआ,पश्चात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर तिलक पुष्प अर्पित किए गए।अतिथि परिचय शाखा प्रभारी दिलीपकुमार कछाला ने करवाया।स्वागत सुश्री अक्षिता सोनी,रिद्धिका शर्मा ने किया।  वंदना श्रीमती पुष्पा नागर द्वारा प्रस्तुत की गई।इस अवसर पर निशांत जोशी द्वारा अपने उद्बोधन में भैया बहिनों को अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका प्रेरक प्रसंगों द्वारा बतलाई गई जिससे भैया बहिन अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका को समझ  सके।इस दौरान आचार्य परिवार का प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया।अनुराग जोशी,रित्विक जैन,अनुराग सुथार,अर्जित जैन,दक्ष चंदेल,कृतिका लुहार,माधवी स्वर्णकार,गहना जैन,जीविका नागर,परिधि व्यास,पाखी शर्मा,दर्श जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन सुश्री शानू सोनी ने किया व आभार श्रीमती मुक्ता व्यास ने व्यक्त किया।उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख निकिता विश्वकर्मा ने दी।

Top