नीमच। एमटीएफई के मुख्य आरोपी हुजैफा जमाली को नीमच पुलिस रतलाम से प्रोटेक्शन वारंट पर नीमच लेकर पहुंची है जहां आज मंगलवार को उसे नीमच सीजीएम न्यायालय न्यायिक डंडा अधिकारी प्रथम श्रेणी पुष्पा तेलगाम कि न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे नीमच पुलिस की हिरासत में तीन दिन का रीमांड दिया गया है रीमांड मिलने के बाद पुलिस हुजैफा जमाली को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची थी जहां से मेडिकल के बाद उसे अपनी अभी रक्षा में लिया गया है बता दे की नीमच जिले में हुजैफा जमाली द्वारा करीब 200 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट करवाया गया था और आम व खास लोगों से इंवेसमेन्ट करवाया था जिनका पैसा एमटीएफई के माध्यम से डूब चुका है और अब रुपए दिलाने की मांग को लेकर इन्वेस्टर अपने-अपने संबंधित थानों पर शिकायतें दर्ज कर रहे हैं नीमच में भी जमाली के खिलाफ तकरीबन 15 से अधिक शिकायतें दर्ज है उक्त शिकायत तो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जमाली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है बता दे की इसके पूर्व जमाली को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था और हुजैफा जमाली के साथ दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया गया। नीमच में भी हुजैफा जमाली के साथ अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की आशंका है।फिलहाल हुजैफा जमाली नीमच पुलिस की अभिरक्षा में 3 दिन के रिमांड पर है जहां वह अपने द्वारा फैलाए गए इस रैकेट का खुलासा करेगा।बतादे की जिले में पिछले 8 माह से MTFE हर किसी शख्स के मुंह पर रटा हुआ था और इस प्लेटफॉर्म पर नीमच जिले के हजारो लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई लगा रखी है।करीब 200 करोड़ का लेनदेन इस फर्जी ऐप में हो चुका है। आपको बता दे कि MTFE नाम का एक फर्जी ऐप प्ले स्टोर पर बिना रजिस्ट्रेशन का बनाया गया था जिसमे कई बेरोजगार, मध्यम वर्ग, उच्चतम वर्ग, विद्यार्थी, दुकानदार, व्यापारी, शासकीय कर्मचारी, पुलिस आदि कई लोगो ने इस फर्जी ऐप में अपनी जमापूंजी लगाई है जिससे बैठे बैठे उनकी कमाई हो सके। परन्तु पिछले 1 से 2 माह में इस फर्जी एप्लिकेशन में विड्रॉल नही हो पा रहा था और जितने भी निवेशक हैं वह परेशान हो रहे है। हालात यह हैं कि मजदूरी करने वालो ने लोन लेकर इस फर्जी ऐप में अपनी पूंजी लगा दी। यहाँ तक कि इस फर्जीवाड़े ने प्रशासनिक अधिकारियों- कर्मचारियों तक को नही छोड़ा,इस फर्जी एप्लिकेशन का नेटवर्क पूरे नीमच जिले हुजैफा जमाली नामक व्यक्ति ने फैलाया था जमाली इस कम्पनी का नीमच में जूनियर सीईओ बना हुआ था इस फर्जी कम्पनी का पूर्व में 12 जुलाई को भादवामाता में विशाल सेमिनार आयोजित किया गया था जिसमे हजारों की तादात में नीमच जिले की जनता सेमिनार में उपस्थित हुई और इस फर्जीवाड़े के प्लान को समझा। और जिलेभर में करीब 15000 से अधिक लोगो ने अपनी जमापूंजी निवेश कर दी। अब इस फ़र्जी कंपनी में निवेशकों की पूंजी अटक गई हैं। और जो डॉलर आ रहे थे उसकी निकासी नही हो रही हैं। इस फर्जी ऐप का कोई रजिस्ट्रेशन भी नही हैं। सूत्रों की माने तो यह कंपनी विदेशी हैं। जो लोगो के साथ फर्जीवाड़ा कर रही थी।