नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खेत पलिया में जमीनी विवाद के चलते पारिवारिक सदस्यों में मारपीट हो गई इस मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पहले मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में घायल महिला के पति चांदमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका जमीनी विवाद परिवार के सदस्य भाई और बहनों से चल रहा है जिसको लेकर आज गुरूवार को जब उसकी पत्नी ममता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खेत पलिया घर पर थी तभी उसके भाई दिनेश और बहन रीना सहित अन्य लोगों ने ममता पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है जिसे पहले मनासा हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां से उसे नीमच रेफर किया गया है यहां उसका उपचार चल रहा है।