logo

पुरानी रंजिश के चलते हुई चाकू बाजी की घटना,1 घायल को जिला अस्पताल किया भर्ती,उपचार जारी

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले लक्कड़ पीठा एरिया में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगो ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए उसपर चाकू से हमला करदिया,घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहा उसका उपचार चल रहा है वही घटना की शिकायत कैंट थाने पर भी की गई है।जिला अस्पताल में भर्ती घायल अयाज़ पठान पिता सलीम खान पठान उम्र 21 वर्ष निवासी माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी ने बताया कि वह किसी काम से लक्कड़ पीठा एरिया में गया था जहा पुरानी रंजिश को लेकर बाबू रंगरेज और शकील कुरैशी व उसके साथियों ने  उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से वार कर दिया।इस घटना में अयाज को पीठ में गभीर चोट आई है घटना के बाद परिजनों द्वरा अयाज को जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहा उसका उपचार चल रहा है।उक्त घटना क्रम की शिकायत थाने पर भी की गई है जसके बाद पुलिस द्वरा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Top