सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर हुआ।रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना एवं रासेयो का लक्ष्यगीत का गायन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य सोनिया गोसर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व है,उन्होंने रासेयो को मतदाता जागरूकता के लिए भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को बचाने का मंच बताया वहीं कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ नवीन सक्सेना ने रासेयो के स्वयंसेवकों को संविधान में मताधिकार के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच से हिंदी विभाग के डा कमलेश पाटीदार ने रासेयो के इस कार्यक्रम को देखते हुए कहा कि रासेयो इकाई के स्वयंसेवक महाविद्यालय की परंपराओं को इन कार्यक्रमों के द्वारा आगे बढ़ा रहे हैं तथा मतदाताओं को जागरुक कर देश तथा सामाजिक विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।स्वयंसेवकों को कार्यक्रम करने पर बधाई दी।कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा तथा आभार अंग्रेजी विभाग के सभी जावेद हुसैन कुरेशी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा चुनचुन धारवाल ने मतदाता जागरूकता पर बहुत ही आकर्षक पोस्टर बनाया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर भरतलाल चौहान,डॉक्टर परमलाल अहिरवार,डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा,जावेद हुसैन कुरैशी,दिनेशचंद सालवी,डा जयसिंह यादव,विजय कुमार टॉक,गुणबाला पाराशर,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं रासेयो के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।