logo

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में टाउन हॉल में कार्यशाला का हुआ आयोजन, टीकाकरण अधिकारी द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

नीमच। स्थानीय टाउन हॉल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नीमच के बैनर तले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 12 सितम्बर के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब किया गया।जिसमें विकास खंड स्तरीय कई विभागों के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं जिनको टीकाकरण अधिकारी बीएल सिसोदिया ने प्रशिक्षण दिया है।इस प्रशिक्षण में अलग-अलग प्रकार की जानकारी अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को दि गई। विकासखंड स्तरीय कार्यशाला के दौरान समस्त शिक्षा विभाग, सेक्टर सुपरवाइजर, नोडल शिक्षक, महिला बाल विकास विभाग के समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, स्वास्थ कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मोजूद रहे  जिनको टीकाकरण अधिकारी बीएल सिसोदिया ने प्रशिक्षण दिया है। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे हैं।

Top