logo

जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव मामले में गोपालको पर हुई कार्रवाई के विरोध में ओबीसी महासभा ने सोपा ज्ञापन दी चरण बद्ध आंदोलन की चेतावनी

नीमच। विगत दिनों मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा के समीप स्थित ग्राम रावली कुंडी में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पतराव के मामले में पुलिस द्वारा गोपालको पर दर्ज किए गए प्रकरण और कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को ओबीसी महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी को सोपा।ओबीसी महासभा के सदस्य पहले स्थानीय नेहरू पार्क में एकत्रित हुए जहां से रैली के रूप में वह कंट्रोल रूम पहुंचे जहां उन्होंने एसपी को आवेदन सोपा। हस्ताक्षर युक्त आवेदन में ओबीसी महासभा के सदस्यों ने बताया कि ग्राम चेनपुरिया ब्लॉक रावली कुंडी के गरीब गोपाल को पर सत्ताधारी भाजपा के इशारे पर गंभीर धाराओं 307, 147,148, 336, 427, 294 बिना जांच के झूठा मुकदमा दर्ज कर तानाशाही की गई है इस तानाशाही से ओबीसी पशुपालक संघ जिला गुर्जर समाज दूध उत्पादक संघ व देवसेना आदि संगठनों में भारी आक्रोश है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि निर्दोष गरीब पशुपालकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए एवं लगभग 30 हजार गौ पालको के चारागाह की व पशुपालकों की जीवन यापन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि तत्काल न्याय न मिलने पर बड़ा आंदोलन किया जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गोपाल को पर हुए अत्याचार के खिलाफ धरने आंदोलन निरंतर जारी रहेंगे दिनांक 8 सितंबर को रामपुर थाने का घेराव कर ज्ञापन सोपा जाएगा। फिर भी न्याय नहीं मिलने की दशा में रविवार 10 सितंबर को मानासा थाने का घेराव कर धरना दिया जाएगा और यदि कोई सुनवाई नहीं होती है तो कलेक्टर व एसपी कार्यालय का घेराव कर दूध सप्लाई बंद कर दी जाएगी।इतने सबके बाद भी यदि उचित निराकरण नहीं निकलता है तो गरीब पशुपालकों पर हुए अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाकर सभी संगठनों द्वारा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी का बहिष्कार किया जाकर भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान ओबीसी संभाग अध्यक्ष देव गुर्जर कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर दुग्ध संघ के मदन गुर्जर और पशुपालक संघ के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Top