logo

ग्वालटोली में भव्य रूप से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, सुबह निकली वाहन रैली तो दोपहर में निकला चल समारोह, होंगे विभिन्न आयोजन

नीमच। श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज ग्वालटोली के तत्वाधान में श्री राधा कृष्ण मंदिर पर आज गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाई गई।जिसको लेकर जहां नवयुवक मंडल द्वारा सुबह वाहन रैली का आयोजन किया गया वहीं दोपहर में चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज द्वारा विशाल चल समारोह भी निकल गया।जिसमें बड़ी संख्या मैं महिला पुरुष बालिकाए युवा व बच्चे शामिल रहे।समाज के वरिष्ठ धन्नालाल पटेल एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप ग्वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही उल्लास एवं धूमधाम के साथ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाया गया है जिसके अंतर्गत प्रात: विशाल वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः ग्वालटोली मंदिर पर पहुंची जहां वाहन रैली का समापन किया गया।इसके पश्चात भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें पूरे लाव लश्कर के साथ लड्डू गोपाल नगर भ्रमण पर निकले, चल समारोह में लड्डू गोपाल श्री सांवरिया सेठ श्री राधा कृष्ण भोले नाथ की झांकी नन्हे मुन्ने बच्चों की झांकी घोड़े बैंड डीजे ढोल डांडिया पार्टी फूल बरसाती तोप आदि आकर्षण का केंद्र रही।चल समारोह के पश्चात दोपहर मंदिर परिसर में ही प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वहीं देर रात भजन संध्या का आयोजन भी यहां किया गया।जिसमें कोटा के कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया रात्रि 12:00 बजे महा आरती के बाद खीर एवं फलों की प्रसादी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Top