logo

पारिवारिक विवाद के चलते सौतेले भाई व परिजनों ने किया जाना लेवा हमला, न्याय की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी से लगाई गुहार

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरिजन बस्ती पठारी मोहल्ले में एक ही परिवार के सौतेले भाई व परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की इस घटना में एक पक्ष का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके दोनों पैर फैक्चर हो गए।मामले में पुलिस ने सामान्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है परंतु अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसको लेकर गुरुवार को पीड़ित पक्ष घायल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उसने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी अमित कुमार तोलानी के नाम सोपा है जिसमें पीड़ित पक्ष बबली पति रवि पथरोड निवासी हरिजन बस्ती पठारी मोहल्ला गोपाल गौशाला के पास बघाना ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त की रात्रि 11:00 बजे के लगभग किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद दोनों पति पत्नी के बीच हो रहा था। जिसका फायदा उठाकर बीच बचाव करने के उद्देश्य से सौतेला भाई मोनू पिता राजेश पथरोड आया और जबरन हस्तक्षेप करने लगा जब हमारे द्वारा मना किया गया कि हम दोनों पति-पत्नी का आपसी मामला है हम सुलझा लेंगे तो सौतेले भाई के परिवार के सदस्य प्रिया,राजेश, गुड्डी बाई, भी मोके पर पहुंचे और जबरन हमसे झगड़ा करने लगे साथ ही जमकर हमारे साथ मारपीट की गई इस मारपीट से बचने के लिए मेरे पति रवि दूसरी मंजिल की ओर भागे तो उपरोक्त लोग भी उनके पीछे भागे और उन्हें दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया इस घटना में रवि के दोनों पैर फैक्चर हो गए और वह चलने में असमर्थ हो गया। उसके बावजूद भी उपरोक्त लोगों द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई जब पड़ोसियों द्वारा बीच बचाव किया गया तो सभी लोग मौके से भाग गए।इस मामले की शिकायत हमारे द्वारा बघाना थाने पर की गई है परंतु पुलिस ने झगड़े की सामान्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है और अब तक दोषी खुलेआम घूम रहे हैं जिन्हें गिरफ्तार भी नही किया गया अब उसके द्वरा हमे जान से मारने की धमकी दी जा रही है यही नहीं मोनू एक गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति होकर वर्तमान में जेल से छुटकारा आया है और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है दिए गए ज्ञापन में दोषयो के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई। इस मामले में बघाना थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि रवि पथरीड द्वारा मारपीट की शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई है रवि की शिकायत पर पुलिस ने राहुल उर्फ मोनू और प्रिया पति राहुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।

Top