logo

संत श्री अमरा भगतजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में अखिल भारतीय मेवड़ा गायरी माहासभा द्वारा निकाली गई विशाल वाहन रैली

नीमच। अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री 1008 संत श्री अमरा भगतजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 06 सितम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे सोनकच्छ, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम एवं मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से यात्राएं प्रारम्भ होकर दोपहर 2 बजे जावरा पहुची वहा से श्री 1008 संतश्री मंगलदास जी महाराज के आश्रम पर दर्शन एवं भोजन प्रसादी ग्रहण कर आगे को प्रस्थान कर मंदसौर,रात्री विश्राम  के बाद नीमच, निंबाहेडा एवं मंडफिया श्री सांवरिया जी में महाराष्ट्र, गुजरात, व अन्य प्रदेशो से आई यात्राएं भी शामिल होते हुए श्री 1008 संतश्री अमरा भगतजी के समाधि स्थल ग्राम नरबदिया धाग भदेसर जिला चितौडगढ़ राजस्थान पहुचेगी। जहाँ दिनांक 07 सितम्बर गुरुवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री 1008 संत श्री अमरा भगत जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास श्रद्धा एवं धूम धाम से मनाया जाएगा । गुरुवार को यह यात्रा नीमच में प्रवेश हुई जहां विभिन्न संगठनों व समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर इस यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा बस स्टैंड से शहर में प्रवेश हुई और शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निंबाहेड़ा राजस्थान की ओर रवाना हुई।

Top