नीमच। जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लासुर निवासी 35 वर्षीय महिला की खेत पर काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना के बाद परिजन महिला को बेसुध अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है। नीमच जिला चिकित्सालय में परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंजू बाई पति अनिल गायरी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम लासुर, शुक्रवार सुबह उसके पति अनिल के साथ ग्राम बराड़ा स्थित खेत पर गई थी जहां खेत पर वह कुछ काम कर रहे थे इसी दौरान खेत पर टूटे हुए तार में करंट का प्रवाह बहने के कारण वह करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे घटना की जानकारी के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान वह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे जहां उन्होंने विद्युत विभाग के लापरवाही को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अधिकारियों से चर्चा की है इधर ग्रामीणों ने भी मांग की है कि बारिश के मौसम में को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार और पोल के मेंटेनेंस कार्य किए जाने की मांग की ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।