सिंगोली(निखिल रजनाती)। 07 सितंबर गुरूवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व नगर में पूरे भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर नगर में स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई वहीं जगह-जगह झाँकी के रूप में प्रतिमा स्थापित कर लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे।लोगों ने घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर व्रत,उपवास कर पूजा अर्चना की।शाम ढलते-ढलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।घरों एवं स्कूलों में लोगों ने अपने नन्हें मुन्नें बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाया।नन्हें कान्हाओं ने माखन व बांसुरी बजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इस पावन पर्व पर नगर में अनेक धार्मिक स्थानों बजरंग व्यायाम शाला,तलाई वाले बालाजी परिसर,तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर,शीतलामाता मंदिर एवं गली- मोहल्लों में भी विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई।बापू बाजार में कृष्णा नवयुवक मंडल द्वारा दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं नगर में स्थित गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के चारभुजानाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी प्रभु के जन्म के समय आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।