logo

दूसरे दिन चौथखेड़ा के गोविंदाओं ने फोड़ी मटकी, विहिप ने 29100 रूपए का दिया नगद पुरस्कार

नीमच। विश्व हिंदू परिषद द्वरा भारत माता चौराहे पर आयोजित मटकी फोड़ स्पर्धा में दूसरे दिन शुक्रवार  रात चौथखेड़ा के गोविंदाओं ने मटकी फोड़ कर 29100 रूपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया है।बता दे कि विहिप के स्थापना दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् की मटकी फोड़ स्पर्धा में दूसरे दिन जाकर गोविंदाओं को सफलता मिली। चौथखेड़ा के गोविंदाओं ने पांचवे प्रयास में मटकी फोड़ी और 29 हजार 100 रूपए का नगद पुरस्तकार प्राप्त किया।शहर में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस और  श्रीकृष्ण जन्माष्टी के अवसर पर हर साल विश्व हिंदु परिषद् मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन करती है। इस बार भी शहर के भारत माता चौराहा पर मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया था, जिसमें पहले दिन गुरूवार को सिर्फ एक मात्र चौथखेड़ा की टीम ने भाग लिया था, जिसने कुछ प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी, जिस पर आयोजकों ने स्पर्धा को दूसरे दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया। दूसरे दिन शुक्रवार को रात्रि 8.30 बजे से फिर से स्पर्धा शुरू हुई।हालांकि दूसरे दिन स्पर्धा में सिर्फ दो टीमों ने भाग लिया, जिसमें एक टीम चौथखेड़ा की थी, जबकि दूसरी यादव मंडी नीमच सिटी की टीम थी। दोनों टीमों ने रात्रि 10 बजे तक 3-3 प्रयास किए, पर 21 फुट ऊंची मटकी तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई। इसके बाद आयोजकों ने मटकी को 2 फुट नीचे करने का निर्णय लिया। मटकी नीचे करने के बाद दोनों टीमों के बीच टॉस कराया गया, जिसमें दोनों टीमों को 3-3 प्रयास करने थे। टॉस जीतने के बाद चौथखेड़ा की टीम ने दोबारा पहला प्रयास किया, लेकिन पिरामिड का बेलेंस बिगड़ गया और टीम लड़खड़ा गई, इसके बाद टीम ने दूसरा प्रयास किया, जिसमें टीम को सफलता मिली और टीम ने शुक्रवार रात्री क़रीब 11 बजे मटकी को फोड़ दिया। इस दौरान एक गोविंदाओ ने मटकी से बंधी रस्सी पर करतब भी दिखाया है।आयोजको द्वरा विजेता चौथखेड़ा टीम को निर्धारित इनाम राशि के अलावा जो घोषणाएं हुई थी, वह सब मिलाकर 29 हजार 100 रूपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर विहिप के निर्मलदेव नरेला, पं. रामाअवतार शर्मा, लक्ष्मण राठौर, कैलाश मालवीय, कमलेश राठौर, कपिल बैरागी, पवन जायसवार समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Top