logo

पत्नी की हत्या कर आरोपी फरार पुलिस पहुँची मौके पर 

सिंगोली।थाना क्षेत्र के ग्राम नया पराना में पति पत्नी के विवाद में  पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर पति मौके से फरार हों गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नया पराना में शनिवार सुबह शंकर लाल पिता मांगीलाल भील उम्र लगभग 25 साल ने अपनी पत्नी के साथ घर में ही बुरी तरह से मारपीट की जिससे पूजा पति शंकर लाल भील उम्र 23 साल की मौत हों गई।  बताया जा रहा है कि पूजा भील का पति शराब पीने का आदि था और पूजा के साथ आये दिन मारपीट करता रहता था। शनिवार सुबह भी किसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में विवाद हों गया जिस पर शंकर लाल ने पूजा के साथ जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौत हों गई। हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बी एल भाबर घटना स्थल नया पराना पहुँचे और मौका मुआयना करके पंचनामा बनाया। महिला मृतका का मेडिकल बोर्ड से रतनगढ़ हॉस्पिटल में पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी बी एल भाबर ने बताया कि आरोपी शंकर लाल भील शराब पीने का आदि था और पत्नी के साथ मारपीट करता था। सुबह भी उसने पत्नी पूजा भील के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हों गई आरोपी पति शंकर लाल भील मौके से फरार है उसकी तलाश जारी है  फ़िलहाल डॉक्टरों के पेनल से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जाँच की जा रही है।

Top