नीमच। जिले के जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पावड़ा कला में उस समय सनसनी फैल गई जब चार दिन से लापता ग्राम चेन पूरा निवासी एक 24 वर्षीय महिला का शव गांव के कुएं में देखा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त मामले की सूचना संबंधित थाने पर दी। सूचना पर जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और मोके का पंच नामा बनाकर ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाल कर नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां सोमवार सुबह मृतक महिला के शव का परीक्षण दो चिकित्सकों की पैनल में किया गया वहीं मामले में जीरन तहसीलदार भी जिला अस्पताल पहुंची और पंचनामा बनाकर महिला की मौत के कारणों का पता लगाने जांच के आदेश दिए गए। नीमच जिला चिकित्सालय में मृतिका के भाई भारत सिंह और सुख लाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि उनकी बहन देवकन्या बाई पति प्रहलाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चेनपूरा जो कि राखी के लिए आई थी और 6 सितम्बर दोपहर 12 से 1 बीच घर से निकली थी जिसकी गुमशुदगी भी संबंधित थाने पर दर्ज कराई गई थी परंतु बीते कल रविवार को देवकन्या बाई का शव ग्राम पावडा कला में कवर लाल के कुवे में मिला जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद हमें भी सूचना प्राप्त हुई तो हम मौके पर पहुंचे थे परिजनों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और कुछ वर्षों पूर्व ही उसका विवाह हुआ था,उसके एक ढाई वर्ष का बालक भी है।उक्त मामले में जीरन पुलिस जाच अधिकारी गोपाल ताना ने बताया कि बीते कल रविवार को ग्राम पावड़ा कला में कुएं में महिला की लाश होने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचे और महिला के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया है महिला की शिनाख्त देवकन्या बाई पति प्रहलाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चैनपुरा के रूप में हुई है परिजनों ने इसकी गुमशुदगी भी थाने पर दर्ज कराई थी साथ ही महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं है प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है महिला के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सोपा गया है फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।