नीमच। श्री पीपा क्षत्रिय समाज समिति के चुनाव रविवार के लक्कड़ कुंड महादेव मंदिर पर मतदान प्रक्रिया से संपन्न कराए गए।जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में अशोक पवार द्वारा चुनाव संपन्न कराए गए।इस चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार श्यामलाल परमार और डॉ हरीश चंद्र राठौर मैदान में थे।कोषाध्यक्ष के लिए दो उमीदवार श्यामलाल राठौर एवं भास्कर राठौर ने अपनी उम्मीदवारी जताई थी।वही सचिन और उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए। अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल मत 129 थे जिनमें से 99 मत प्राप्त हुवे थे।इस चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पर पर 74 मत श्यामलाल परमार को तो 23 मत डॉक्टर हरिश्चंद्र राठौर को प्राप्त हुवे वही 2 वोट नोटा पर गिरे,इस प्रकार से अध्यक्ष पद के लिए श्यामलाल परमार को अधिक वोट मिलने से चुना गया, कोषाध्यक्ष पद के लिए 78 मत श्यामलाल राठौर को प्राप्त हुए 5 वोट नोटा में गिरे वही प्रतिद्वंदी भास्कर राठौर को 18 वोट प्राप्त हुवे इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए श्याम लाल राठौर को चुना गया। इस चुनाव प्रक्रिया में सचिन के रूप में गौरव कानेसरिया उपाध्यक्ष रिंकू गहलोत एवं सहसचिव में नवीन हाड़ा को सर्वसम्मति से चुना गया। उक्त जानकारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामलाल राठौर द्वारा प्रदान की गई। साथ ही बताया गया कि नवनिर्वाचित गठित पदाधिकारी द्वारा आगामी बैठक में कार्यकारी का विस्तार किया जाएगा।