logo

नीमच में तीन दिवसीय इंजीनियर एक्सपो का होगा आयोजन, जिला इंजीनियर संगठन के सदस्य मीडिया से हुआ मुखातिब दी जानकारी

नीमच। नीमच में तीनदिवसीय इंजीनियर एक्सपो के आयोजनों को लेकर मंगल वार को जिला इंजीनियर संगठन के सदस्य केके टाक, पीएन गुप्ता, अमित रंगनेकर बाबूलाल गौड़ और दर्शन गांधी मीडिया से मुखातिब हुवे जहां उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला इंजीनियर्स एसोसिएशन नीमच जिला इंजीनियर्स एसोसिएशन नीमच द्वारा लगभग 26 वर्षों से प्रख्यात सिविल इंजीनियर भारत रत्न मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता हैअभियंता दिवस के उपलक्ष्य में एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यक्रमों अंतर्गत प्रातः 9:00 बजे भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया स्टैचू इंजीनियर पॉइंट पर माल्यार्पण कर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अभियंता दिवस पारिवारिक वातावरण में मनाया जाएगा।इस वर्ष अभियंता दिवस के पूर्व नीमच नगर में पहली बार तीन दिवसीय दिनांक 13,14 व 15 सितंबर 23 को इंजीनियर एक्सपो लायंस डेन नीमच पर आयोजित किया जा रहा है जिसका औपचारिक शुभारंभ दिनांक 13 सितंबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा नीमच नगर में पहली बार एक बहुत ही शानदार इंजीनियरिंग एक्सपो नीमच व आसपास के क्षेत्र की समस्त जनता के लिए होने जा रहा है जिसमें लगभग 30 स्टॉल लगाई जा रही है जिसके अंतर्गत टूट, सेप 12, 2023 को 7:46 बजे सभी प्रकार के प्रोजेक्ट जैसे इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, रेजिडेंशियल वेयरहाउस इत्यादि से संबंधित समस्त तकनीकी जानकारियां जैसे कंसलटेंट,कोनट्रैक्टर,मटेरियल सप्लायर,एग्जीक्यूशन इंजीनियर, वास्तु शास्त्र इत्यादि से संबंधित सभी फील्ड के एक्सपर्ट एक ही छत के नीचे तीन दिनों (13,14,15 सितम्बर 2023) तक लोगों के लिए एक साथ उपलब्ध रहेंगे व बिना किसी फीस के निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे, एक्सपो के माध्यम से हमारा यह उद्देश्य है की हर प्रकार की फील्ड से संबंधित अच्छी तकनीक व उसके एग्जीक्यूशन के लिए इंजीनियर सरलता से सभी की लिये उपलब्ध हो सके।जिसका नाम दिया गया "सपना आप देखेंगे, उसे आकर हम दे देंगे"यह इंजीनियरिंग एक्सपो आम जनता के लिए प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा जिसमें आम नागरिक सादर आमंत्रित है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इंजीनियर एक्सपो का लाभ उठावे।

Top