logo

विधायक परिहार ने किक मार कर कीया विधायक फुटबॉल ट्रॉफी का शुभारंभ, यंगमैन ने 5 गोल मार कर जीत दर्ज कराई

नीमच। विधायक दिलीप सिंह परिहार की अध्यक्षता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग नीमच द्वारा जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में आयोजित विधायक फुटबॉल ट्रॉफी 12 सितंबर से 23 सितंबर तक खेली जाएगी। जिसका शुभारंभ आज मंगलवार 12 सितंबर को उद्घाटन मैच अहीर क्राउन फुटबॉल क्लब व यंग मैन फुटबॉल क्लब के बीच खेल कर किया गया। दशहरा मैदान पर उक्त प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने किक मारकर खिलाड़ियों से परिचय कर उद्घाटन मैच प्रारंभ कराया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी विधानसभाओं में खेल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विधायक ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में नीमच में भी विधायक ट्रॉफी का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से कराया जा रहा है इसमें विजेता टीम को 31 हजार का नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 21 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।इस शुभारम्भ मैच में यंग मैन की टीम द्वारा 5 गोल मारकर अहीर क्राउन फुटबॉल टीम को हराकर जीत दर्ज कराई। वही कल बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे जिसमें सिटी स्पॉट और नीमच ब्रदर्स के बीच पहला मैच एवं हीरोज फुटबॉल क्लब और एनएफए फुटबॉल क्लब के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।विधायक ट्रॉफी के इस उद्घाटन मैच के दौरान स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष शारदा बाई धनगर जनपद अध्यक्ष  प्रहलाद अहीर हकीम भाई पूर्व खिलाड़ी,मंडल अध्य्क्ष दीपक नागदा,योगेश जेन,प्रमोद अहीर,विधायक दिलीप सिंह परिहार और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।

Top