logo

 राज्य स्तरीय सब-जुनियर एंव कैडैट जूडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण 3 कास्य सहित 5 पदक

भावना सौलंकी एंव नामदेव मालवीय का राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता हेतु चयन

नीमच।म.प्र. जूडो एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय सब-जुनियर एंव कैडेट जूडो प्रतियोगिता 2021 का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर
2021 तक जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर में किया गया।म.प्र.जूडो एसोसिएशन के सह सचीव नीमच जिला जूडो एसोसिएशन नीमच के सचीव भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में म0प्र0 की सभी मान्यता प्राप्त जिला टीमो के 250 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नीमच जिला जूडो टीम के चयनित 08 खिलाडी मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत सहायक प्रशिक्षिका कुतृषिता सौलंकी मैनेजर रजनीश के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए 2 स्वर्ण 3 कास्य सहित 5 पदक अर्जित कर,शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक- कु.भावना सोलंकी पिता नारायण लाल,नामदेव मालवीय पिता पन्नालाल मालवीय,कास्य पदक- दक्ष मांगरिया पिता अतुल मांगरिया, मंयक परमार पिता सुनील परमार,लक्की पाटीदार पिता दिलिप पाटीदार थे इन सभी पदक विजेता खिलाडियों को ऊर्जा मंत्री म.प्र शासन प्रधुम्न सिंह तोमर, जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर की कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला,ऐशियन जूडो मेडलिस्ट श्याम सिंह गुर्जर , म.प्र. जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह सन्धु सचीव नरेश टटवाडे, टेक्निकल चैयरमेन कुरूष दिनशा ने पदक पहनाकर सम्मानति किया।इनके अतिरिक्त कुवंशीका नागलोद पिता श्याम लाल.दिलखुश नागदा पिता जगदीश,भुपेन्द्र परमार पिता नागुलाल ने भी अच्छी फाईट का प्रदर्शन किया किन्तु मैडल प्राप्त करने से चुक गये,इस राज्य स्तरीय सब-जुनियर एंव कैडेट जूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नीमच जिले के खिलाड़ियो में कुभावना सोलंकी पिता नारायण लाल,नामदेव मालवीय पिता पन्नालाल मालवीय का चयन म०प्र० जूडो टीम में किया गया है जो कि जूडो फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब-जुनियर एंव कैडेट जूडो प्रतियोगिता दिनांक 7 से 13 नवम्बर 2021 चंडीगढ में भाग लेगी।इसके पूर्व भी कुमावत द्वारा प्रशिक्षित अनेको खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर चुके है।वर्तमान में इनके द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण शा.बा.उ.मा.वि.क.2 नीमच में दिया जा रहा है।

Top