सिंगोली(निखिल रजनाती)।पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलों का बेदला,उदयपुर एवं आजाद हिंद सेवा संस्थान,बेगूँ के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर शनिवार दिनांक 16 सितम्बर 2023 को जैन मांगलिक भवन बोराव में आयोजित किया जाएगा।भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन एवं आजाद हिंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र धाकड़ ने बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श,इसीजी,शुगर,ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी।सभी पुराने रोगी अपनी रिपोर्ट साथ लावें,निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जाएगी।शिविर में चयनित रोगियों की उदयपुर हॉस्पिटल में ईको व टीएमटी निःशुल्क की जाएगी।शिविर में चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन पेसिफिक अस्पताल में लेंस सहित निःशुल्क किए जाएंगे।रोगियों को लाने व ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।शिविर में दंत रोगियों के दातों को निकालना,दांतों में मसाला भरना एवं दातों की सफाई करना साथ ही सभी दंत रोगियों का उदयपुर अस्पताल में भी इलाज निःशुल्क किया जाएगा और नेत्र रोगियों को पास की नजर के चश्मे भी निःशुल्क दिए जाएंगे।शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ,कैंसर रोग विशेषज्ञ,अस्थि एवं घुटना रोग विशेषज्ञ,दंत रोग विशेषज्ञ,हृदय रोग विशेषज्ञ,जनरल फिजिशियन,स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ,नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा निःशुल्क सेवाएँ,सुविधाएं एवं निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की जाएगी।