सिंगोली(निखिल रजनाती)।यहां पर चातुर्मास हेतु विराजित दिगंबर संत परम पूज्य गुरूदेव सुप्रभ सागर जी महाराज के आज गुरुवार की आहरचर्या नगर के वार्ड क्रमांक 13 अहिंसा पथ में निवासरत तेजमल राजेशकुमार,विजयकुमार बागडिया परिवार के यहां पर हुई और आहरचर्या के पश्चात पुनः गुरूदेव संत शाला पधारते समय इसी वार्ड में निवासरत जावद क्षैत्र के पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के निवास के बाहर से निकल रहे थे इस पर परम पूज्य गुरूदेव सुप्रभ सागर जी महाराज से पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के सुपुत्र प्रदीप जैन एवं परिवारजनों ने पद पक्षालन का आग्रह,निवेदन किया जिस पर गुरूदेव ने सहज स्वीकृति प्रदान कर पूर्व विधायक जैन के निवास पर पधारे जहां जैन के सुपुत्र प्रदीप जैन एवं परिवार वालों ने गुरूदेव के पद पक्षालन करते हुए गुरूदेव का आशीर्वाद लिया।आज के इस अवसर को पिछोलिया परिवार अपने लिए सौभाग्यशाली मानते हुए अपने आप को धन्य मानता है।